Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

झारखंड के पाकुड़ में गैस सिलेंडर ट्रक और बस की टक्कर, आठ लोगों की मौत

सिलेंडर

सिलेंडर

  झारखंड के अमरापाड़ा थाना क्षेत्र के पड़ेर कोला गांव के पास बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बस और ट्रक की जबर्दस्त टक्कर हो गई जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में 16 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस के अनुसार लिट्टीपाड़ा-अमरापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेरकोला की समीप निजी बस और सिलेंडरों से भरा ट्रक सामने से टकरा गए। अनियंत्रित ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मरने वाले अधिकतर लोग बस के यात्री हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए इसी के साथ उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। वहीं घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना में पीड़ितों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में घटना की जांच रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया कि हादसे के दौरान 10 लोगों की जान गई है। फिलहाल मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का उपचार किया जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। अभी पुलिस ने हादसे की अधिकारिक रिपोर्ट जारी नहीं की है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मृतक औऱ घायलों की रिपोर्ट सीनियर अधिकारियों को जल्द सौंप दी जाएगी, ताकि उन्हें उचित आर्थिक राहत मिल सकें। घटना झारखंड के अमरापाड़ा में बेहद गंभीर हुई है।

Exit mobile version