IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

चार दिवसीय भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव उमंग 2082 का शानदार समापन

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) शहर के सिटी पार्क में चार दिवसीय भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव उमंग 2082 का सोमवार को शानदार समापन हो गया।उत्सव उमंग के  अंतिम दिन समूह डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें कई  एकेडमी के बच्चों की टीम ने भाग लिया। कार्यक्रम की समन्वयक गुड्डी तोमर और डॉ आरती शर्मा की तरफ से बताया गया कि समूह नृत्य प्रतियोगिता में  जे एस एकेडमी प्रथम, स्वप्निल एकेडमी द्वितीय तथा  भाग्यश्री तृतीय रहे। मंच संचालन दुर्गेश्वरी सिंह ने किया। इस दौरान उमंग उत्सव में रंगोली, मिले सुर मेरा तुम्हारा एकल व समूह गायन, मेंहदी, इंद्रधनुष, चित्रकला, एकल व समूह नृत्य प्रतियोगिता में कुल 628 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वहीं एमएलसी श्री चन्द शर्मा ने सभी विजयी बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।

बाद में डॉ कुमार आदित्य के संयोजन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुकेश शर्मा, संदीप शजर, डॉ ज्योति उपाध्याय, स्वदेश यादव आदि कवियों ने देश भक्ति की कविताओं का पाठ किया। इस मौके पर अजय गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल , देवी शरण शर्मा, विवेक अरोड़ा , सविता शर्मा , कांति पाल, मीनाक्षी, वंदना, विनीता, बीना अरोरा, सीमा, रीना गुप्ता, संगीता सक्सेना सहित अनेक लोग मौजूद रहे।  

Exit mobile version