IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में चार दिवसीय हैकथॉन का समापन

(ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में चार दिवसीय हैकथॉन 2K23 का मंगलवार को समापन हो गया। इसमें दिल्ली-एनसीआर के कॉलेजों की 88 टीम ने भाग लिया। चार प्रतिभागियों की एक टीम बनाई गई। भाग लेने वाली प्रमुख टीमें जवाहर लाल यूनिर्विसिटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़, एनआईटी दिल्ली, जेएसएसएटी नोएडा, भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेनेट यूनिवर्सिटी, आईटीएस इंजीनियरिंग, एमआईईटी मेरठ, भगवान परशुराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक, जेबी नॉलेज पार्क दिल्ली, गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग सहित अनेक कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआरडीओ में साइंटिस्ट विनोद कौशिक ने कहा कि हैकथॉन का उद्देश्य छात्रों में उत्पाद नवाचार, समस्या-समाधान और लीक से हटकर सोचने की संस्कृति को विकसित करना है। यह छात्रों को दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं को हल करने के लिये एक मंच प्रदान करती है और इस प्रकार उत्पाद नवाचार पारितंत्र और समस्या-समाधान की दृष्टिकोण का विकास करती है।

इनोवेशन के दौरान प्रथम पुरस्कार आईटी और गलगोटिया विश्वविद्यालय की टीम ने जीता। वहीं आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों को आईआईएमटी कॉलेज समूह की तरफ से सम्मानित किया। इस मौके पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल, कॉलेज समूह के ईडी जेके शर्मा, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डॉयरेक्टर एसएस त्यागी, अनुसंधान एवं विकास आईआईएमटी सीओई मयंक राज, डॉ. सीमा नायक, शाश्वत दास, एचओडी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version