Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित


 प्रफुल्ल शर्मा


(ग्रेटर नोएडा) देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में गुरुवार को रात 9: 51 पर अपनी आखिरी सांस ली डॉक्टर मनमोहन सिंह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे एवं देर रात घर में बेहोश हो गए जिसके चलते उनको दिल्ली एम्स में 8: 06 पर भर्ती कराया गया।

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर 7 दिन का शोक घोषित किया, साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर मनमोहन सिंह को कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी, अमित शाह,भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा राहुल एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी श्रद्धांजलि देने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे।

डॉ मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री थे उन्होंने अपना दो बार कार्यकाल पूरा किया था, उन्होंने अनेक नीतियों का प्रतिपादन किया जिसके चलते देश को अलग विकास की गति मिली मनमोहन सिंह देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जो सिख समुदाय से थे उनके द्वारा प्रतिपादित उदारीकरण की  नीति से देश की अर्थव्यवस्था ने अलग तेजी पकड़ी थी।

राहुल गांधी ने X पर लिखा मैंने मेरा मार्गदर्शन को खो दिया, प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डॉ मनमोहन सिंह के साथ अपनी तस्वीर साझा की, देश के चौदहवें प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार कल यानी शनिवार को किया जाएगा प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (पीएमओ) के द्वारा अंतिम संस्कार का स्थान तय किया जाएगा।

Exit mobile version