Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पूर्व मंत्री नितिन नवीन का तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप – कहा पुल का डिजाइन खराब था तो मंजूर क्यों किया?

काजोल चौहान। बिहार के सुल्तानपुर और खगड़िया के बीच गंगा नदी पर बन रहा 1700 करोड़ का फोरलेन पुल क्षतिग्रस्त होकर गंगा नदी में शुक्रवार को शाम 5:00 बजे डूब गया। पुल के डूबने के बाद बिहार में राजनीति की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।सोमवार को पूर्व पथ निर्माण मंत्री भाजपा नेता नितिन नवीन ने पटना में पत्रकारों से वार्तालाप करते समय कहा, कि जिस पुल के डिजाइन को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सवाल उठा रहे हैं। सच्चाई यह है कि पुल का अप्रूवल उसी समय मिल गया था ,जब वह पथ निर्माण मंत्री थे। ऐसे में उस समय उन्होंने पुल के डिजाइन पर कोई सवाल नहीं उठाया था। आज खुद वही पुल की डिजाइन पर सवाल उठा रहे हैं। नितिन नवीन ने पिछले साल 30 अप्रैल 2022 को पुल के एक हिस्से गिरने की घटना को लेकर बताया कि इस हादसे के बाद हम लोगो ने आईआईटी रुड़की और पटना आईआईटी से पुल की जांच करवाई थी। जांच की रिपोर्ट आने के बाद फैसला डिपार्टमेंट को ही करना था। इससे पहले कि कोई फैसला होता, बिहार की सरकार बदल गई और तेजस्वी यादव विभाग के मंत्री बन गए। पूर्व पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि सदन में तेजस्वी यादव के ही 2 विधायकों ने सवाल उठाए थे। परंतु उनके प्रश्नों के उत्तर में तेजस्वी यादव ने कहा था कि बहुत अच्छा काम चल रहा है। कोई शिकायत नहीं है,अगर कोई शिकायत नहीं थी तो आज क्यों इस पर आरोप लगाए जा रहे हैं। नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव पर बहुत बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि,” पुल के डिजाइन को आपने अप्रूव किया। रुके हुए काम को आप ने शुरू करवाया। इसकी जवाबदेही भी आपकी ही होगी की रिपोर्ट को दरकिनार कर किस मंशा से आपने पुल का काम शुरू करवाया था। आप इससे बच नहीं सकते हैं।

Exit mobile version