Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कितने महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे, क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, भारतीय ड्रेसिंग रूम में छाई उदासी

Ritik Sharma। भारतीय मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। श्रेयस को अब पीठ के हिस्से की सर्जरी करानी होगी। जिसकी वजह से वो आईपीएल 2023 और वर्ल्डी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गए हैं। डब्ल्यू टीसी का फाइनल अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को सर्जरी के लिए विदेश जाना होगा और सर्जरी के बाद उन्हें ट्रेनिंग शुरू करने से पहले कम से कम भी तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहना होगा। आपको मालूम हो कि पीठ के निचले हिस्सेह में दर्द होने के कारण श्रेयस अय्यर बॉर्डर-गावस्केर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से ही क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। वे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं रहे थे। श्रेयस अय्यर बीते कुछ हफ्तों से इस चोट से परेशान हैं। भारत के बांग्लासदेश दौरे के बाद भी वो न्यूजीलैंड के विरुद्ध सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। श्रेयस के बाहर होने से भारतीय ड्रेसिंग रूम में मायूसी छा गई क्योंकि उन्होंने मिडिल ऑर्डर में अपने प्रदर्शन से टीम को काफी प्रभावित करके टीम में अपना नाम पक्का कराया था।आपकी जानकारी के लिए बता, कि कोलकाता ने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नितीश राणा को कप्तान नियुक्त किया था। कोलकाता के प्लेयर और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भी आईपीएल 2023 से अपना नाम वापस ले लिया है। शाकिब अल हसन ने कुछ निजी कारणों और राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को ज्यादा महत्त्व देते हुए यह फैसला लिया। कोलकाता टीम की इस आईपीएल में शुरुआत खराब रही। मोहाली में पंजाब किंग्सु के हाथों केकेआर को डकवर्थ लुईस के आधार पर 7 रन से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम केकेआर का अगला मैच गुरुवार यानि 6 अप्रैल को बैंगलोर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में होगा। केकेआर चाहते है की अपने होमग्राउंड पर जीत से इस सीजन का खाता खोले।

Exit mobile version