ढाई फिट के दुल्हे अजीम मंसूरी की मुराद हुई पूरी, बारात लेकर शादी के लिए पहुंचा हापुड़

नवविवाहिक जोड़ा

नवविवाहिक जोड़ा

यूपी के शामली का लिटिल स्टार अजीम मंसूरी की शादी की मुराद आखिरकार पूरी हो ही गई। बुधवार को ढाई फीट के अजीम मंसूरी दूल्हा बन अपनी बारात लेकर हापुड़ के लिए रवाना हो गया। सिर पर सेहरा बांध और शेरवानी पहनकर अजीम मंसूरी बड़े ही धूमधाम से अपनी बारात लेकर निकला। इस दौरान उसके परिजन भी काफी खुश नजर आए। कैराना निवासी ढाई फुट का अजीम मंसूरी छह साल पहले तब चर्चा में आ गया था, जब वह अपनी शादी कराने का प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंचा था।पहले शादी की तारीख 7 नवंबर तय की गई थी, लेकिन भीड़-भाड़ की वजह से व्यवधान न हो इसलिए आज ही निकाह पढ़ाने के लिए बारात जा रही है। उसने पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई थी। अजीम मंसूरी का कहना था कि उसके परिजन उसकी शादी नहीं करा रहे हैं। तब पुलिस जांच के लिए उसके घर भी पहुंची थी। अजीम मंसूरी सोशल मीडिया पर जब वायरल हुए तो हापुड़ निवासी बुशरा ने उनसे निकाह की इच्छा जताई कॉमर्स से ग्रेजुएशन कर रही बुशरा की हाइट भी उन्हीं की तरह है. इसके बाद दोनों परिवारों ने मिलकर रिश्ता तय कर दिया. दूल्हा बने अजीम अंसारी ने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि उनकी होने वाली पत्नी पढ़ी लिखी हैं और खाना भी बना सकती है.उसने पुलिस से कई बार शादी कराने की मांग की थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी गुहार लगाई थी। उनकी पत्नी डिंपल यादव से मुलाकात भी की थी। आखिरकार बुधवार को उसके मन की मुराद पूरी हो ही गई।

About Post Author

आप चूक गए होंगे