Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

हरियाणा में श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में लगी आग, 10 लोग जिंदा जले, 28 झुलसे

 राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा)

हरियाणा के कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर बीती रात चलती बस में आग लग गई। बस में करीब 60 श्रद्धालुओं से भरी हुई थी। इस हादसे में 10 लोगों की जलकर मौत हो गई वहीं 28 लोग आग से झुलस कर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक नल्हड़ अस्पताल में नौ शव पहुंचे हैं। वहीं घायलों के देखने के लिए गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अभिनेता राज बब्बर देखने के लिए पहुंचे। बस में आग किस कारण से लगी इसका अभी तक पता नहीं चला है।

एक पीड़ित के अनुसार पंजाब के होशियारपुर, लुधियाना और चंडीगढ़ को लोग एक टूरिस्ट बस से बनारस और मथुरा व वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे। जब हम दर्शन करने के बाद वापस अपने घर के लिए लौट रहे थे तो रास्ते में करीब डेढ़ बजे बस में अचानक से आग लग गई। स्थानीय लोगों की सहायता से कुछ लोगों को बचा लिया गया।

लोगों की सहायता करने वाले साबिर, एहसान, नसीम सहित कई लोगों ने बताया कि रात के समय अचानक से उन्हें बस में आग की लपटें दिखाई दी। उन्होंने शोर मचाकर बस के चालक को बस रोकने के लिए कहा लेकिन बस नहीं रूकी। किसी तरह उन लोगों में से एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल से बस का पीछा किया। लेकिन जब तक बस रुकी तब तक बस में आग फैल चुकी थी।

आग लगने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस बस मौका स्थल पर काफी देर से पहुंचा।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया का कहना है कि दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हुई है वहीं दो दर्जन के करीब लोग घायल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version