Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

नागपुर हिंसा में 51 लोगों पर एफआईआर, कई इलाकों में कर्फ्यू जारी

  राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा)  नागपुर में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। औरंगजेब की कब्र को लेकर उपजे विवाद ने अब हिंसा का रूप ले लिया। शुक्रवार को दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद शहर के कई इलाकों में पथराव और आगजनी की घटनाएं सामने आईं। अब इस हिंसा में शामिल कई आरोपियों को पुलिस रिमांड पर 21 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया गया है। अभी उपद्रव को लेकर जांच जारी है साथ ही कई दंगाईयों की पहचान भी कर ली गई है। जल्द ही इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जाएगी। अभी तक 51 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें से 36 को कोर्ट में पेश किया गया। वहीं छह आरोपी अस्पताल में भर्ती हैं।

 डीएसपी पर कुल्हाड़ी से हमला, बाल-बाल बचे

इस हिंसा के दौरान एक डीएसपी पर कुल्हाड़ी से हमला किए जाने की भी खबर आई है, हालांकि वे सुरक्षित हैं। हिंसा को काबू में करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और नागपुर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

पुलिस और प्रशासन ने की शांति की अपील

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं और भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। मुख्यमंत्री ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है।  स्थिति पर पुलिस  प्रशासन की नजर बनी हुई है।

Exit mobile version