पलक डोबरियाल। भोला फिल्म के ट्रेलर ने मचाया धमाल, ट्रेलर से एक बात तो साफ है कि फिल्म में शानदार विजुअल्स और धमाकेदार एक्शन का जोरदार कॉन्बिनेशन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में आपको कई कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे तब्बू ,अजय देवगन और साथ ही अभिषेक बच्चन । फिल्म को लेकर अजय देवगन के फैंस काफी क्रेज में है। अजय देवगन का लुक देकर फैंस को खूब हैरानी हुई । और साथ ही फिल्मी स्पेशल इफेक्ट सींस और एनिमेशन की भरमार है। हो भी क्यों ना, आखिर मेकर्स ने इसको बनाने में खूब मेहनत की है और काफी पानी की तरह पैसा बहाया है ।
आइए जानते हैं स्टारकास्ट की फीस के बारे में :
सबसे ज्यादा रकम अजय देवगन को प्राप्त हुई है भोला बनने के लिए । भोला में अजय देवगन का एकदम नया अवतार नजर आया है । और अजय देवगन की ही होम प्रोडक्शन फिल्म है। वही एक्टर अजय देवगन ही इसे डायरेक्ट भी कर रहे है और लीड कैरेक्टर भी प्ले कर रहे हैं । तो अपनी इस मेहनत के लिए अजय देवगन को ‘भोला ’का एक्शन पैक्ड भोला बनने के लिए 30 करोड़ रुपए मिले हैं ।
तब्बू और अमाला की फीस पर भी नजर डालते हैं :
एक बार फिर अजय और तब्बू की हिट जोड़ी दिखने वाली है। जिसे सुनकर ही फैंस खुश हो गए । साथ ही ट्रेलर में तब्बू का हाई एक्शन देख सब हैरान हो गए, अपने ट्रेलर से ही तब्बू ने सब को इंप्रेस कर दिया। एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपए मिले हैं ।
वही अमाला पॉल की बात करें तो वह इस फिल्म में सुपरस्टार अजय देवगन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी । भोला में अमाला अजय की पत्नी का रोल प्ले कर रही है । अमाला साउथ एक्ट्रेस है जो इस फिल्म में बॉलीवुड में एंट्री ले रही है । एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए 25 लाख रुपए फीस मिली है ।
और इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी हैं जिनका नेगेटिव किरदार है । जब अजय ने ‘भोला ’ का एक प्रोमो शेयर किया , तो फिल्म के एक विलेन का रोल करते हुए अभिषेक बच्चन नजर आए । अभिषेक बच्चन ने इस रोल के लिए 1 करोड़ रुपए अमाउंट चार्ज किया है ।
और साथ ही फिल्म में दीपक डोबरियाल का भी अहम रोल है । उन्हें लगभग 65 लाख रुपए और जाने-माने संजय मिश्रा को 85 लाख रुपए फीस दी गई है । वही मकरंद देशपांडे ने 35 लाख रुपए और किरण कुमार ने 15 लाख रुपए फीस प्राप्त की है ।