Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी कॉलेज समूह में इवोल्यूशन एक्सपो का शुभारंभ

इवोल्यूशन एक्सपो

इवोल्यूशन एक्सपो

नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में मंगलवार से दो दिन तक चलने वाले इवोल्यूशन एक्सपो-22 का शुभारंभ हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के निदेशक ब्रम्हानंद झा, विशिष्ट अतिथि पूर्व उप. महाप्रबंधक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के सूर्यकांत शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में निदेशक अमित झा, इंकमटेक्स में डिप्टी डॉयरेक्टर विवेक चौहान रहे। इवोल्यूशन एक्सपो का शुभारंभ फीता काट कर किया गया। बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर, सावत्री भाई फूले इंटर कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल एनटीपीसी दादरी,आक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा, देव पब्लिक स्कूल दिल्ली, गवर्मेंट बॉय स्कूल मदनपुर खादर दिल्ली, प्रगयान पब्लिक स्कूल जेवर, किसान इंटर कॉलेज पारसौल, होली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा, जनता इंटर कॉलेज स्कूल जलपुरा ग्रेटर नोएडा सहित करीब 28 स्कूल और कई कॉलेज के हजारों छात्रों ने मॉडल बना कर अपनी प्रतिभा दिखाई। इसी के साथ ही एक्सपो में कई फूड कोर्ट भी लगाए गए है जिस पर छात्र और उनके साथ आए अध्यापक पारंपरिक व्यंजनों का ज़ायका ले रहे हैं। इस दौरान छात्रों ने स्टेज पर डांस, फैशन, सोलो डांस, सोलो सांग, ग्रुप व कॉमेडी शो के साथ-साथ हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के गानों पर जमकर ठुमके लगाए। इस मौके पर रैंप वॉक प्रतियोगिता भी हुई। इस मौके पर मुख्य मुख्य अतिथि ब्रम्हानंद झा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों की प्रतिभा को एक मंच मिलता है और दूसरे छात्रों के साथ-साथ अपने विचार भी एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं। वहीं आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि हम पिछले साल से एक्सपो का आयोजन कर रहे हैं। इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में कंपटीशन बढ़ेगा और वह देश के विकास के लिए नए-नए आविष्कार करेंगे।

Exit mobile version