Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी कॉलेज में इवोल्यूशन एक्सपो 2022 का समापन

इवोल्यूशन एक्सपो

इवोल्यूशन एक्सपो

आईआईएमटी कॉलेज समूह में चल रहे इवोल्यूशन एक्सपो 2022 का बुधवार को समापन हो गया। दो दिवसीय एक्सपो के आखिरी दिन करीब 50 स्कूल के छात्रों ने अपने स्टाफ के साथ शिरक्त की। मुख्य अतिथि के रूप में ग्रेटर नोएडा डिप्टी पुलिस कमिश्नर अभिषेक वर्मा ने भाग लिया। इवोल्यूशन एक्सपो में किसान इंटर कॉलेज भट्टा पारसोल के विद्यार्थियों के आविष्कार को प्रथम स्थान के लिए डिप्टी पुलिस कमिश्नर अभिषेक वर्मा ने लेपटॉप और सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला बढ़ाया। दूसरे स्थान के लिए आईआईसी इंटर कॉलेज और तीसरे नंबर पर होली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा सहित 10 स्कूल के छात्रों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में अभिषेक वर्मा ने छात्रों को सोशल मीडिया के खतरों के प्रति आगाह भी किया। रील के चक्कर में अपनी रियल लाइफ को बर्बाद न करें। अगर कोई भी आपको सोशल मीडिया पर परेशान कर रहा है तो इसके बारे में अपने माता-पिता और पुलिस को जरूर बताएं। कार्यक्रम को दौरान कॉलेज के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के करियर संबंधी मदद के लिए कॉलेज समूह की तरफ से आगे भी ऐसे आयोजन किए जाएगे। वहीं इवोल्यूशन एक्सपो में ग्रुप डांस, सोलो डांस, रैंप मॉडलिंग और सेल्फीह कम्पलटीशन भी कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के शुरूआात मे छात्र और छात्राओं ने शुरो का जलवा बिखेरा। मंच से लेकर मैदान तक सभी छात्रों ने जमकर मस्ती की। जब रैंप मॉडलिंग की बारी आयी तो एक एक कर छात्रों ने पहले पारम्पपरिक फिर पश्चिीमी परिधानो से सौन्दतर्य बिखेरा।

Exit mobile version