Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

तमिलनाडु में ईडी ने मारा छापा रोते बिलखते रहे मंत्री, विपक्षियों ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

काजल पाल। तमिलनाडु में ईडी ने बिजली व आबकारी मंत्री वी. सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर छापा मारा। ईडी ने पूरे 24 घंटे तक छापेमारी खत्म होने के बाद मंत्री बालाजी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस भेजी, और जैसे ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, वैसे ही उनकी अचानक से तबीयत खराब हो गई। वह जोर-जोर से रोने लगे। गिरफ्तारी की खबर सुनते ही उनके सीने में तेज दर्द उठने लगा। जिसके बाद पुलिस उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल ले गई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के तहत पुलिस उनके कई ठिकानों पर तलाशी करने पहुंची। तलाशी खत्म होने के बाद ईडी ने उन्हें बुधवार को गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में लिया। बता दें मंत्री से (PMLA ) धन शोधन निवारण घोटाले को लेकर ईडी द्वारा पूछताछ की गई थी। जैसे ही पूछताछ समाप्त हो गई, वैसे ही उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। ईडी मंगलवार से ही उनके आवास पर लगातार छापेमारी कर रही थी। बुधवार को 1:30 मिनट पर मंत्री को यह खबर दी गई थी कि उन्हें जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा। जिसके बाद मंत्री के सीने में तेज दर्द उठने लगा और वह जोर-जोर से रोने लगे। हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें चेन्नई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें, डॉक्टरों का कहना है कि उनकी बाईपास सर्जरी करनी पड़ेगी। उनके दिल में 3 ब्लॉक होने के कारण उनकी जल्द ही सर्जरी करनी पड़ेगी। इस पूरे मामले के बाद विपक्षियों ने मोदी सरकार पर निशाना साध दिया है। गैर भाजपा दलों ने इस पर जमकर विरोध किया। मंत्र के साथ हुई इस कार्रवाई पर सवाल उठाए और विरोध भी किया है। कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे का यह कहना है, कि ईडी द्वारा मंत्री बालाजी का तलाशी करने का घोर दुरुपयोग किया है। कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है। उन्होंने कहा यह मोदी सरकार की ,नेताओं को डराने- धमकाने की कोशिश है। वो एसी कोशिशों से विपक्षी दलों को डरा नहीं पाएंगें।

Exit mobile version