Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Bigg Boss15 : टास्क की वजह से करण कुंद्रा- तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते में आई दरार

टास्क

टास्क

पूजा सिंह: बिग बॉस के घर में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश काफी ज्यादा क्लोज आ गए हैं। दोनों ही ऑफिशियल एक-दूसरे को गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड कहते हैं और इसी वजह से घर में दोनों अक्सर रोमांटिक होते हुए भी देखे जाते हैं। लेकिन दोनों के प्यार के बीच कभी-कभी टकरार भी देखने को मिलती हैं। बिग बॉस में हो रहे टास्क की वजह से कई बार करण कुंदा और तेजस्वी प्रकाश एक-दूसरे से लड जाते हैं और टिकट टू फिनाले टास्क में भी ऐसा हुआ हैं। इस टास्क के दौरान करण कुंद्रा द्वारा बन रही स्ट्रैटजी की वजह से तेजस्वी काफी नाराज हो आई क्योंकि उन्हें लगता हैं कि करण उन्हें टास्क के बारे में ज्यादा कुछ पूछते नहीं हैं और ये बात वह रश्मि को भी कहती हुई दिखाई दीं। दरअसल, सुबह सुबह रश्मि देसाई और तेजस्वी प्रकाश टास्क के बारे में बात करती दिखीं। इस दौरान तेजस्वी ने करण के बारे में काफी कुछ बात की। वही, इसके बाद करण कुंद्रा तेजस्वी को मनाते हुए नजर आए। वह गार्डन एरिया में बार- बार तेजस्वी को रोकते हुए दिखे। इस दौरान करण कुंद्रा ने टाइट हग भी किया और बार- बार कह रहे थे कि बस कर बस कर। हालांकि, तेजस्वी करण कंद्रा को आंखे खोलकर भी नहीं देख रही थी।इसके कुछ देर बात दोनों एक बार फिर बात करते हैं। इस दौरान करण पूछते हैं कि क्या परेशानी हैं? तब तेजस्वी कहती हैं कि तू सबसे आखिर में मेरे पास आता हैं। क्या तुझे नहीं लगता तुझे सबसे पहले मेरे पास आना चाहिए और बात करती चाहिए।उसके बाद हमें बाकियों के पास जाना चाहिए

Exit mobile version