Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

डीयू का राहुल गांधी को नोटिस, भविष्य में बिना अनुमति ना आने का निर्देश

दीपक झा। मुसीबत और राहुल गांधी का जैसा नाता बन चुका है। एक मुसबित जाती नहीं, दूसरी आ जाती है। हाल ही में राहुल गांधी युवाओं के बीच काफ़ी ऐक्टिव हैं। कुछ दिन पहले वो जामा मस्जिद पर मशहूर मोहब्बत की शरबत दुकान पर आम लोगो के साथ समय बिताया। साथ ही मोहब्बत का शरबत भी उन्होंने पिया। वहीं पुरानी दिल्ली में राहुल गोलगप्पे का आनंद लेते दिखाए दिए। राहुल गांधी 5 मई शुक्रवार को अचानक दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट हॉस्टल पहुंच गए। उस समय राहुल गांधी ने छात्रों के साथ बातचीत की और उनके साथ दोपहर का भोजन किया था। जब राहुल हॉस्टल पहुंचे तो छात्र लंच कर रहे थेथे। वहां उन्होंने छात्राओं के साथ भविष्य पर खुल कर चर्चा की, और जाते ही उन्होंने सबसे पहले कहा कि राजनीति पर कोई सवाल नहीं होगा। राहुल गांधी लगातार युवाओं के साथ खुदको जोड़ते हुए युवाओं के बीच जा रहें है। यूनिवर्सिटी ने नोटिस जारी करते हुए कहा, आगे आए तो बिना अनुमति ना आयें, इस पर राजनीति भी तेज हो चुकी है। हालांकि यूनिवर्सिटी ने छात्राओं का सुरक्षा का हवाला दिया। इस कार्यवाही को कांग्रेस की छात्र संगठन, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने आरोप लगाया है। राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया गया था। लेकिन रजिस्ट्रार ने इस आरोप का खंडन किया, और कहा कि ऐसा कोई दबाव नहीं है। यह एक रूल है बस। आपको बतादें, तो युनिवर्सिटी इसको लेकर आगे सख्त कदम उठायेगी ताकि आगे ऐसी कोई घटना न हो।

Exit mobile version