Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी में अमेरिकी डेलिगेशन के साथ शैक्षणिक सहयोग को लेकर परिचर्चा

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में अमेरिका से आए डेलीगेशन के साथ शैक्षणिक सहयोग को लेकर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में पर्ड्यू विश्वविद्यालय यूएसए में इंटरनेशनल प्रोग्राम और पार्टनरशिप के डायरेक्टर डॉ रमेश न्यूपेन ने अपने सहयोगियों के साथ भाग लिया। प्रतिनिधि मंडल का स्वागत आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने किया। इस दौरान पर्ड्यू विश्वविद्यालय के साथ रिसर्च, स्टूडेंट विजिट, फैकल्टी विजिट और शैक्षणिक सहयोग की संभावनाओं के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। साथ ही एक दूसरे के साथ परस्पर सहयोग की संभावनाओं को तलाशा गया। वहीं डॉ रमेश न्यूपेन ने छात्रों के साथ दक्षिण एशिया से लेकर उत्तर अमेरिका तक अपने विचार साझा किए। दूसरी तरफ डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच शिक्षा को लेकर काफी मोदी सरकार की तरफ से काफी काम किया जा रहा है। अमेरिका में भारतीय छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में सीखने के लिए काफी अवसर हैं। इस दौरान कॉलेज समूह के ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ अंकुर जौहरी ने भी छात्रों के समक्ष अपने विचार रखे। डॉ जौहरी ने कहा कि पर्ड्यू विश्वविद्यालय और आईआईएमटी कॉलेज समूह के बीच एक एमओयू करने पर भी सहमति लगभग बन चुकी है। इस मौके पर डॉ. चेतन खेमराज, डॉ. एपी सिंह, डॉ. महेंद्र शर्मा, डॉ सीमा नायक सहित फैकल्टी और अनेक छात्र मौजूद रहे।

Exit mobile version