Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

दिनेश कार्तिक ने खेली शानदार पारी, आवेश और हर्षल ने पलटा मैच

मैच

मैच

अनुराग दुबे।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रनों के लिहाज से टी20 में सबसे बड़ी जीत हासिल की। इससे पहले इसी सीरीज में उसे विशाखापट्टनम में 48 रन से जीत मिली थी। 2007 में डरबन में 37 रन से भारत जीता था। दूसरी ओर, अफ्रीकी टीम ने टी20 में अपना न्यूनतम स्कोर 89 रन बनाया। इससे पहले 2020 में उसने जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 रन ही बनाए थे। किसी ने ऐसा सोचा भी नहीं था कि शुरुआती दो मैचों में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अगले दो मैच में इस तरह ढेर हो जाएंगे। दिनेश कार्तिक की धमाकेदार बल्लेबाजी, हर्षल पटेल और आवेश खान की घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 में हरा दिया। इस जीत से भारतीय टीम ने सीरीज में शानदार वापसी की। 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी मुश्किल होती है, लेकिन टीम इंडिया ने यह कर दिखाया। इस जीत के बावजूद भारत के सामने कुछ ऐसे सवाल हैं जिसका उत्तर उसे जल्द ही ढूंढना होगा। कप्तान ऋषभ पंत लगातार चौथे मैच में फेल रहे हैं। पहले मुकाबले में जरूर उन्होंने 16 गेंद पर 29 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद लगातार फ्लॉप रहे हैं। दूसरे मैच में सात गेंद पर पांच रन बनाए। स्ट्राइक रेट 71.43 का रहा। तीसरे मैच में आठ गेंद पर सात रन बनाए और स्ट्राइक रेट 75 का था। वहीं, चौथे मुकाबले में उनके बल्ले से 23 गेंद पर सिर्फ 17 निकले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 73.91 का रहा। पंत खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और यह टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है। क्योंकि इस साल T20 वल्ड कप भी होने वाला है, ऐसे में अगर ऋषभ पंत की यही स्थिति रही तो फिर वो टीम से बाहर भी जा सकते हैं।

Exit mobile version