Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

ऑपरेशन कवच के तहत दिल्ली पुलिस ने 43 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

काजल पाल। रविंद्र सिंह यादव जोकी  स्पेशल कमिश्नर है। उनके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश व विदेश में हो  रहे ड्रग माफियाओं के खिलाफ बहुत ही बड़ा एक्शन लिया गया है। जिसके चलते 31 ड्रग्स डीलर व 12 अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों में डाल दिया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार  सभी माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत दिल्ली क्राइम ब्रांच ने यह ऑपरेशन कवच का निर्माण किया। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार की रात को नशे के कारोबारियों के खिलाफ 80 टीमों के साथ 100 जगह भेजा। जहां पर से जगह रेड  मारी गई। छापेमारी में क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने  31 लोगों को गिरफ्तार किया व शराब तस्करी कर रहे लोगो को भी धर दबोचकर गिरफ्तार किया। आरोपियों से बरामद हुए ड्रग्स  में 957 ग्राम हेरोइन बरामद हुई 1 किलो गांजा बरामद हुआ व एक करोड से भी अधिक शराब बरामद हुई।
ये सारे ऑपरेशन की तैयारी गुरुवार की शाम को  हुई थी। क्राइम ब्रांच के साथ-साथ कमिश्नर को अलर्ट कर दिया गया था। कोई भी इंफॉर्मेशन लीक न  हो इसलिए सभी को इस ऑपरेशन को  थोड़ी देर पहले ही बताया गया था।  ताकि ऑपरेशन कवच को सही से अंजाम तक पहुंचा सके।

Exit mobile version