दीपक अवाना और चंदन शर्मा बने विकास मोर्चा के जिला महामंत्री

विकास मोर्चा
उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा में भारतीय जनता पार्टी के शहरी विकास मोर्चा का मनोनीत चुनाव किया गया, जिसमें सेक्टर-104 निवासी दीपक अवाना औऱ सेक्टर-107 निवासी चंदन शर्मा को जिला महामंत्री मनोनीत चुना गया। शहरी विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रसनजीत मैत्रा ने दोनों मनोनीत सदस्यों को बंधाई देते हुए कहा कि दीपक अवाना और चंदन शर्मा शहर में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में युवा चेहरों को सामने लेकर आ रही है ताकि चुनाव में युवा वर्ग का समर्थन मिल सकें। आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की कुल आबादी 27 करोड़ में 45 फीसदी युवा वर्ग है जिसमें महिला और पुरुष शामिल है। बीजेपी आगामी चुनाव में सपा बसपा को मात देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। योगी सरकार के कार्याल में अत्याधिक विकसित होने वाला जिला गौतमबुद्धनगर है। जिले में दो बड़े प्रोजेक्ट मिलने से जनता काफी प्रभावित हुई है। माना जा रहा है कि फिल्म सिटी औऱ एयरपोर्ट में लाखों युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल औऱ नोएडा विधायक पंकज सिंह ने जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया। बीते दिनों सपा समेत अन्य दलों को बड़ा झटका लगा था, प्रदेश के पांच एमएलसी भाजपा में शामिल हुए थे। दरअसल इन पांच में नोएडा एमएलसी नरेंद्र भाटी का नाम भी शामिल था। कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी ने बड़े चेहरे अपने साथ सम्मिलित कर लिए है। उसी कड़ी में दो युवा चेहरे दीपक अवाना और चंदन शर्मा को शहरी विकास मोर्चा का जिलाध्यक्ष मनोनीत कर दिया है। फिलहाल बसपा का वर्चस्व वाला जिला अब पूरी तरह बीजेपी की हवा में बहने लगा है।