Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई

राजतिलक शर्मा

 
(ग्रेटर नोएडा)

(ग्रेटर नोएडा) रविवार को गौतम बुद्ध नगर भाजपा के 1030 बूथों पर जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी  का जन्म 6 जुलाई 1901 को हुआ था वो एक प्रखर राष्ट्रवादी शिक्षाविद जनसंघ के संस्थापक हम सबके प्रेरणा सूत्र एक भारत अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे। देश की अखंडता के लिए धारा 370 का पुरजोर विरोध किया एक देश दो विधान नहीं चलेगा का नारा दिया और उनका बलिदान अखंड भारत बनाने के लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर गए और वहीं पर उनकी षड्यंत्र के तहत (उनका बलिदान ) हत्या कर दी गई। उसके बाद राष्ट्रवादी लोगों का नारा रहा जहाँ बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर सारे का सारा हमारा है आज देश के नरेंद्र मोदी ने एक अखंड भारत के सपने को कश्मीर से धारा 370 को हटा कर पूरा किया।  आज उनके मार्ग पर भाजपा की सरकार काम कर रही है। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस (पुण्यतिथि) के अवसर पर मुख्यरूप से जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी, दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, योगेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सेवानन्द शर्मा, पवन रावल, सुनील भाटी पवन नागर, राहुल पंडित, देवा, भाटी मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, पंकज रावल, जिला मंत्री गुरुदेव भाटी, सत्यपाल शर्मा, अमित शर्मा, रवि जिन्दल, इन्द्र नागर, मनोज भाटी, इंदरजीत टाईग, संजय भाटी, राजीव सिंघल, विचित्र तोमर, राज नागर, जितेन्द्र भाटी, अनीता गौतम, रजनी तोमर, सुनील सोनक, राजेश शर्मा, दिनेश भाटी, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान (पुण्यतिथि) पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version