Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

मरा व्यक्ति हुआ जिंदा, 6 महीने बाद नोएडा में दिखा मोमोज खाते

काजोल चौहान। बिहार में एक परिवार ने जिसे मरा हुआ मान लिया था। वह आदमी नोएडा में 6 महीने बाद मोमोज खाता हुआ मिला। इस व्यक्ति का नाम निशांत कुमार है। जो भागलपुर के नोगछिया का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निशांत कुमार ससुराल जाने की बात कहकर घर से 31 जनवरी 2023 को निकला निकला था। दरअसल, निशांत के साले रविशंकर सिंह ने उसके लापता होने की रिपोर्ट सुल्तानगंज थाने में दर्ज कराई थी। निशांत के लापता होने पर उसके पिता ने उसके ससुराल वालों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाते हुए, प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अब 6 महीने बाद निशांत कुमार नोएडा में मोमोज खाते हुए मिला है। साले रविशंकर ने ही निशांत की पहचान की। जब निशांत मिला तो उसके बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई थी, और वह पागलों की तरह बर्ताव कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, भागलपुर के नोगछिया में निशांत एक शादी समारोह में ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला था। 31 जनवरी 2023 के बाद से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था। साले रविशंकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ,वहीं दूसरी तरफ पिता ने ससुराल वालों पर ही निशांत का अपहरण कर हत्या कर दिए, जाने का आरोप लगाते हुए, पुलिस को शिकायत दी थी। निशांत के मिलने के बाद साले रविशंकर ने कहा कि उसके जीजा के घर वालों ने अपहरण और हत्या का झूठा आरोप लगाकर हमारे पूरे परिवार को प्रताड़ित किया। रविशंकर ने आरोप लगाया कि निशांत के परिवार वालों द्वारा लगाए गंभीर आरोपों के कारण उसके बड़े चाचा सदमे में चले गए। यही नहीं उसके परिवार को सामाजिक अपमान का भी सामना करना पड़ा। निशांत के मिलने के पीछे भी एक रोमांचक कहानी है। साले रविशंकर ने बताया कि मैं नोएडा सेक्टर 50 में एक मोमोज स्टॉल में खड़ा था। तभी मैंने देखा कि एक भिखारी दुकानदार के पीछे पड़ा है, और खाना मांग रहा है। रविशंकर ने जब उसका नाम पूछा तो बड़े-बड़े दाढ़ी वाले उस व्यक्ति ने कहा कि वह नोगाछिया के धंवगंज का रहने वाले सच्चिदानंद सिंह का बेटा निशांत कुमार है। रविशंकर ने बताया कि मैं यह सुनकर सुन्न रह गया, क्योंकि हमने निशांत को मृत मान लिया था। रविशंकर ने बताया कि मैंने 100 डायल कर पुलिस को तुरंत बुलाया नीतीश को सेक्टर 13 स्थित पुलिस स्टेशन लाया गया। दिल्ली पुलिस ने सुलतानगंज पुलिस को सूचित कर दिया है ,जहां महीनों पहले निशांत के लापता होने की रिपोर्ट लिखाई गई थी। निशांत दिल्ली कैसे पहुंचा? उसकी यह हालत कैसे हुई? यह पूछताछ के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल जांच जारी है।

Exit mobile version