Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

देश में कोरोना की बढ़ती जा रही दर, जानिए आज के आंकड़े

देश में कोरोना

देश में कोरोना

देश में कोरोना संक्रमण भयावह होता जा रहा है। पिछले दो दिन से तीन लाख से ऊपर मरीज सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर 3.47 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज दर्ज किए गए। यह संख्या गुरुवार के मुकाबले 29,722 ज्यादा है। इसके बाद देश के अंदर संक्रमित मरीजों की संख्या में भी भारी उछाल हुआ है। अब 20,18,825 मरीज कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दैनिक दर घटना शुरू हो गई। अब यह 93.50 प्रतिशत पहुंच गई है। 

 देश में कोरोना की संक्रमण दर में भी उछाल देखने को मिला है। दो दिन से तीन लाख मामले सामने आने के बाद संक्रमण दर 17.94 प्रतिशत पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 2,51,777 लोग 24 घंटों में ठीक होकर अपने घर लौट गए। 

देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में भी भारी उछाल हुआ है। शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, 703 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई। जबकि, एक दिन पहले यह संख्या 491 थी। 

कोरोना के साथ ही साथ ओमिक्रॉन संक्रमण भी तेजी से फैलता जा रहा है। अब देश में कुल 9692 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं। कल के मुकाबले आज यह संख्या 4.36 प्रतिशत ज्यादा है। 

Exit mobile version