राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) भारत ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि जो पाकिस्तानी लोग भारत में रह रहे हैं अगर वह लोग तय समय सीमा तक पाकिस्तान नहीं जाते हैं तो उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इसी बीच सीमा हैदर को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है। क्या सीमा हैदर वापिस पाकिस्तान जाएगी या भारत में ही रहेगी। इसको लेकर पुलिस का कहना है कि सीमा को लेकर अभी तक कोई आदेश नहीं आया है। सीमा हैदर का मामला दूसरा है क्योंकि सीमा का केस न्यायालय में विचाराधीन है। जो भी फैसला आएगा उसी के मुताबिक काम होगा। दूसरी तरफ सीमा हैदर ने कहा है कि वह भारत की बहू है, पहले वह पाकिस्तान की बेटी थी उसे भारत में ही रहने दिया जाए। इसी के साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि जेल के साथ-साथ ऐसे लोगों पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा। जिसमें तीन साल की सजा और तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। ऐसे में अब सीमा हैदर पर भी यह नियम लागू होता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा पहुंची सचिन मीणा की प्रेमिका सीमा हैदर क्या पाकिस्तान वापस जाएगी या जेल जाने का रास्ता चुनेगी। सीमा हैदर को लेकर लोगों की मांग है कि सीमा को वापस पाकिस्तान भेजा जाए।