Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी में प्रतियोगिता का आयोजन

राजतिलक शर्मा (ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी में अभ्यूदय-23 और कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में टेक्नोकृति-23 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली-एनसीआर के जीएल बजाज, सुभारती विश्विद्दालय मेरठ, कैलाश इंस्टीट्य्ट, आईबीआई कॉलेज, राजकीय पोलीटैक्निक कॉलेज गाजियाबाद, एक्यरेट कॉलेज, ओरलीन कॉलेज, ,लॉयड कॉलेज, एचआईएमटी, आईईसी, राम-ईश इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, मैट्रो कॉलेज आईआईएमटी कॉलेज ऑफ समूह के सभी कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर रेस, खो-खो, टग ऑफ वार, लेमन रेल, थ्री लेग रेस, टेबिल टेनिस, शक रेस, कैरम रेस, मशीनिंग, ऑटोसीएडी, इजीनियरिंग ड्राइव, सर्किट मेकिंग, टेक्नॉलाजी क्विज, बढईगीरी, क्रिकेट आदि खेलों में छात्र और छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक अधिकारी राहुल पनवर और दिल्ली में शिक्षा और साक्षरता की अध्यक्ष डॉ.अरूणा भल्ला ने प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्रों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कॉलेज समूह के ग्रुप  डॉयरेक्टर के के पालीवाल, पॉलिटेक्निक के डॉयरेक्टर उमेश कुमार, कॉलेज ऑफ साइंस की डॉयरेक्टर पूनम पॉडेय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version