Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ में प्रतियोगिता का आयोजन

   

Rajtilak Sharma

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ में ‘आहवान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर के 13 शिक्षण संस्थानों के 130  से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खुर्जा की सभासद पुष्पांजलि शर्मा का स्वागत लॉ कॉलेज के डॉयरेक्टर डॉ. तारकनाथ प्रसाद और कॉलेज ऑफ ग्रुप के निदेशक केके पालीवाल ने किया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक, लीगल क्विज, डांसिंग और सिंगिंग जैसी प्रतियोगिता में इन्मांटेक कॉलेज गाजियाबाद, लॉयड लॉ कॉलेज ग्रेटर नोएडा, जीएनआईओटी ग्रेटर नोएडा, एसबीआईटीएम विश्वविद्यालय, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली,एचएलएम कॉलेज गाजियाबाद, एआरएसडी कॉलेज (डीयू) आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट,  सहित दिल्ली-एनसीआर के कई कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपने जौहर दिखाए।

इस दौरान डॉ. तारक नाथ प्रसाद ने कहा कि खेल की भूमिका शिक्षा के क्षेत्र में भी मायने रखती है। खेल शारीरिक लाभ के साथ-साथ टीम के साथ –साथ सामंजस्य बनाए रखना भी सिखाता है जो कि जीत का मूल मंत्र है। वहीं प्रतियोगिता में लीगल क्विज में आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ, नुक्कड़ नाटक में एआरएसडी कॉलेज (डीयू) डांस में इनमेंटेक कॉलेज गाजियाबाद और गायन में आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की टीम ने जीत दर्ज की। दूसरी तरफ इस मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक और अनेक छात्र मौजूद रहे।

Exit mobile version