मौसम का बदलता मिजाज, अभी दो दिन तक और होगी वर्षा

लवी फंसवाल। पश्चिमी विभोक्ष के असर से दिल्ली- एनसीआर के मौसम में पूरी तरह बदलाव आये। सोमवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहे। जिसके बाद हल्की-हल्की बारिश भी हुई। बारिश के कारण पारा भी लुढ़क गया और मौसम में बदलते मिजाज नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में इससे भी अच्छी बारिश होने की संभावना हैं। आपको बतादें, कि सोमवार को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। पश्चिम विभोक्ष का असर दिल्ली- एनसीआर व कई राज्यों में भी देखने को मिला। सोमवार को सुबह से ही ठंडी हवा चली व आसमान में बादल छाए रहे। जिसके बाद दिल्ली- एनसीआर में हल्की-हल्की बारिश भी हुई। वहीं बारिश के कारण तापमान सामान्य से गिरकर 13 डिग्री कम हो गया। अब 26.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 19.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ है। इससे पहले रविवार को भी बारिश से तापमान सामान्य से 10 डिग्री तक गिर गया था। वही बात बारिश की करें, तो शाम साढे़ सात बजे के पास तक औसतन 14.7 मीमी बारिश दर्ज की गई। अगले दो दिनों में भी बारिश की संभावना अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार व बुधवार को अधिक बारिश होगी। जिसके कारण मौसम में और भी कई बड़े बदलाव नजर आएंगे। जिससे न्यूनतम पारा और गिर सकता है। और तापमान 19 डिग्री के आसपास तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के उपमहानिदेशक डॉ कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है, कि जब भी पश्चिमी विभोक्ष असर दिखाता है, तो मौसम में कई बड़े बदलाव नजर आते हैं। अभी लगातार दो विभाग सक्रिय रहे हैं। जिसके कारण तापमान में इतनी गिरावट आई है। जिसके बाद फिलहाल दो दिन तक बारिश होती रहेगी। मंगलवार और बुधवार की बारिश के कारण एक हफ्ते तक तो गर्मी से राहत भरा मौसम रहेगा। लेकिन अगले सप्ताह तापमान बढ़ने के अनुमान भी हैं। मंगलवार को कई जगह बारिश भारी बारिश का अनुमान है। लेकिन ओलावृष्टि की संभावनायें नहीं हैं।