Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

जिला कारागार में परीक्षा पास करने वाले कैदीयों को मिले प्रमाण पत्र

कैदीयों को मिले प्रमाण पत्र

कैदीयों को मिले प्रमाण पत्र

Rajtilak Sharma (ग्रेटर नोएडा) जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में स्वयं सेवी संस्था शिव नाडर फाउडेंशन के माध्यम से कारागार में निरूद्ध किशोर बंदियों हेतु चलाये जा रहे “शिक्षा प्लस” कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2022 में पंजीकृत किये गये 75 बंदियों में से परीक्षा उत्र्तीण करने वाले बंदियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। जेल अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कारागार में लगभग 63 किशोर बंदी बंद है जोकि कम उम्र में अपराध कर बैठते हैं, उन्हें शिक्षित कर अपराध के रास्ते से दूर करने का प्रयास कारागार प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि शिव नाडर फाउडेंशन द्वारा “शिक्षा प्लस” कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से कारागार में संचालित किया जा रहा है, जिसके द्वारा अब तक कई सौ बंदी लाभान्वित हुये हैं। संस्था द्वारा कारागार के बाहर से शिक्षकों, शिक्षण सामग्री इत्यादि का प्रबंध किया जाता है तथा बंदियो को प्रोजेक्टर के माध्यम से “स्मार्ट क्लास” भी संचालित की जा रही है। इस मौके पर स्वयं सेवी संस्था शिव नाडर फाउडेंशन से प्रोजेक्ट कोऑडिनेटर राम लखन, कारागार प्रशासन से जेल अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह, जेलर अजय कुमार सिंह एवं जितेन्द्र प्रताप तिवारी तथा कारागार के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।

Exit mobile version