Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

केंद्र और राजस्थान सरकार ने घटाए पेट्रोल और डीजल के दाम


तरुषी गर्ग

(ग्रेटर नोएडा) लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले केंद्र और राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए हैं। गुरूवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कैबिनेट मीटींग हुई जिसमें उन्होनें पेट्रोल और डीजल की कीमत पर बड़ा फैसला सुनाया। केंद्र सरकार ने भी आम जनता को राहत देते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत पर VAT 2 यानी (2 फीसदी) कम हुई है। इससे राजस्थान को डबल फायदा होगा और राज्य के हर जिले में कम से कम साढे 3 रुपए का पेट्रोल और डीजल सस्ता होगा। 22 महीने के बाद दाम को घटाया गया। इससे पहले 21 मई,2022 में पेट्रोल पर 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी । नई कीमत शुक्रवार को सुबह 6 बजे से लागू की गई। राजस्थान में 31.04 की जगह 29.04 का वैट लगेगा। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार को सोशल मीडिया (X) पर एक जानकारी दी थी जिसमें उन्होनें लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल की कीमत 2 रूपए कम करके एक बार फिर से साबित कर दिया कि करोड़ों भरतीयों के परिवार का हित और सुविधा उनका लक्ष्य है।

क्या होगें देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम ?
देशभर में पेट्रोल की कीमत 1.40 रूपए से लेकर 5.30 सस्ती हुई और वहीं दूसरी तरफ डीजल की कीमत 1.34 से लेकर 4.85 सस्ता हुआ।

Exit mobile version