Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर से जब्त की कई फाइलस और दस्तावेज

काजल पाल। जब से दिल्ली में शराब घोटाले के मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया गया है। तब से उनकी मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ती ही जा रही हैं। उनके खिलाफ लुकआउट जारी होने के बाद अब मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया जाएगा। शुक्रवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर रेड डाली थी। जिसमें सीबीआई ने मनीष सिसोदिया का फोन लैपटॉप जब्त कर लिया है, और उनके ईमेल डाटा को भी सिक्योर कर अपनी हिरासत में कर लिया है। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत, 14 लोगों के खिलाफ भी लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में उन सभी आरोपियों का नाम शामिल है, जिनके खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर रखी है। जिसमें मुंबई की बड़ी कंपनी एंटरटेनमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विजय नायर का नाम भी शामिल है। सीबीआई द्वारा लुकआउट नोटिस जारी करने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा, कि यह क्या नौटंकी है? मैं दिल्ली में खुलेआम घूम रहा हूं बताइए, कहां आना है? सीबीआई ने जबसे मनीष सिसोदिया के घर छापा मारा है। तब से मनीष सिसोदिया कह रहे हैं, कि मुझे आश्चर्य है कि जब सीबीआई को रेड में कुछ नहीं मिला तो, यह लुकआउट नोटिस भेज रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ताना कसते हुए कहा, कि उन्हें रेड करवाने की बजाय महंगाई और बेरोजगारी पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सीबीआई सिर्फ मोदी जी की जुबानी सुनती है। मनीष सिसोदिया का कहना है कि उन्होंने कोई शराब घोटाला नहीं किया है। यह सब बकवास है। सीबीआई को तो जांच करने की कोई आवश्यकता ही नहीं है।आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया के घर रेेड डालने के साथ-साथ सीबीआई ने अन्य सरकारी अधिकारियों के घर पर भी छापेमारी की थी। सीबीआई ने पूरे 14 घंटे तक छापेमारी की प्रक्रिया चलाई थी। जिसके बाद सीबीआई ने कई दस्तावेजों को अपनी हिरासत में जब्त कर लिया हैं।

Exit mobile version