आईआईएमटी के 16 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट

राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) आईआईएमटी कॉलेज समूह के 16 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट के तहत चयन हुआ। कॉलेज समूह के मीडिया प्रभारी राजतिलक शर्मा ने बताया कि कॉन्सेप्ट महिंद्रा कंपनी ने आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक के 36 छात्रों का साक्षात्कार लिया जिसमें से 16 छात्रों का चयन किया गया है। कंपनी ने छात्रों के प्लेसमेंट के लिए कॉलेज परिसर में कैंप लगाया। आठ छात्र सर्विस एडवाइजर और आठ टेक्निशियन के रूप में कंपनी के लिए काम करेंगे। चयनित छात्रों में सुमित चौधरी,संजीव कुमार, साहिल खान, शिवांशु पांडे, अंशुल शर्मा, अंकुश शर्मा, सत्यम कुमार,श्याम कुमार कुशवाहा, अजीत कुमार ठाकुर,ध्रुव कुमार, पंकज कुमार, निशांत शर्मा, मनोज कुमार, शिवम कुमार शुक्ला, अतुल माहुर, और अंकित वर्मा शामिल हैं। वहीं छात्रों की इस उपलब्धि पर कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने बधाई दी है। इस मौके पर आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक डॉयरेक्टर प्रोफेसर उमेश कुमार, कॉन्सेप्ट महिंद्रा के एजीएम संदीप झा, रीजनल मैनेजर मुकेश कुमार, टेक्निकल मैनेजर रजनीश यादव सहित कॉलेज के अनेक छात्र और फैकल्टी मौजूद रहे।