Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भाई करता था मां-बाप के साथ मारपीट, बहन ने दो लाख की सुपारी देकर लगवाया ठिकाने

आरोपी

आरोपी

मध्यप्रदेश के उज्जैन में हुई बैतूल निवासी युवक की हत्या के मामले का पर्दाफाश हो गया है। युवक की हत्या उसी की छोटी बहन ने उसी के साथियों को 2 लाख की सुपारी देकर करवाई थी। इसमें से 55 हजार वह एडवांस दे चुकी थी। वह इसलिए ऐसा करने को मजबूर हुई क्योंकि भाई द्वारा रुपयों के लिए माता-पिता के साथ ही उसके साथ भी मारपीट की जाती थी। उज्जैन पुलिस ने आज इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। वहीं इस हत्याकांड में शामिल बहन तथा चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उज्जैन के माकड़ौन थाना क्षेत्र के ग्राम चिरड़ी में एक युवक का गत दिनों शव मिला था। उसकी शिनाख्त बैतूल के मुर्गी चौक निवासी मोनू उर्फ प्रशांत के रूप में हुई थी। पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जब पड़ताल की तो पता चला कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसमें कुछ युवक सवार थे। सभी नशे की हालत में थे। पुलिस ने गाड़ी जप्त कर छानबीन की तो वह गाड़ी 32 बटालियन में पदस्थ पुलिस कर्मी के नाम निकली। पूछताछ में पुलिस कर्मी ने बताया कि गाड़ी उसका बेटा दीपक लेकर गया था, जो कि घर नहीं लौटा है। पुलिस ने दीपक को तलाश कर उसे व उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पुलिस भी सन्न रह गई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बैतूल निवासी युवक मोनू को उसके मित्र छोटू उर्फ शरद के जरिये महाकाल दर्शन करने के बहाने बुलवाया था। दर्शन के बाद सभी ने शराब पी और शराब लेकर मक्सी रोड की ओर गाड़ी से रवाना हो गए। नशे में बेसुध होने के बाद मोनू के गले पर पहले ब्लेड से वार किया। इसी बीच आगे जाकर कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। आरोपियों ने ग्रामीणों की नजर से बचने मृतक के मुंह में कपड़ा ठूंसा और नाले के नजदीक ले गए। वहां टॉमी ओर पत्थरों से उसकी हत्या कर शव नाले किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। सोमवार को उज्जैन पुलिस ने पत्रकार वार्ता में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने मृतक की बहन माही उर्फ प्रिया को मामले की मास्टर माइंड बताया है। उससे पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि मृतक आये दिन बैतूल जाकर उसके माता-पिता को रुपयों के लिए मारपीट कर परेशान करता था। वह नवरात्रि में उसके घर इंदौर से बैतूल पहुंची तो उसके साथ भी मृतक ने मारपीट की थी। जिससे क्षुब्ध होकर उसने अपने मित्र दीपक के साथ मिलकर अपने भाई को मारने की प्लनिंग की। मृतक के एक ओर दोस्त को भी उन्होंने इस काम में शामिल किया और उसे उज्जैन महाकाल दर्शन के बहाने लाने को तैयार किया था। पुलिस ने बताया कि दोस्त ने उसे उज्जैन लाकर दीपक के दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर आज कोर्ट में पेश किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मृतक की बहन के अलावा अखिलेश पिता भारत सिंह चौहान, छोटू उर्फ शरद पिता शोभाराम, दिलीप उर्फ दीपक पिता गुलाब सिंह राजपूत और रिम्पी पिता राजेश सिसोदिया शामिल हैं।

Exit mobile version