राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) उत्तर प्रदेश के मेरठ से पत्नी की एक काली करतूत सामने आई है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या को इस लिए अंजाम दिया जिससे की पति को सरकारी नौकरी उसे मिल जाए और प्रेमी के संग जिंदगी मजे से गुजारे। मामला मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के सिसोला गांव का है। 23 अप्रैल को सिसोला बंबा के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। जिसकी पहचान नरेंद्र के रूप में हुई जो कि मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सूरजकुंड का रहने वाला है। वह सूरजकुंड में स्थित पशु अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। मृतक नरेंद्र जन्म से ही नेत्रहीन था।
पोस्टमार्टम के बाद जब पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की तो पता चला कि नरेंद्र की पत्नी पूनम का प्रेम प्रसंग धीरज के साथ चल रहा था। पुलिस ने जब आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि धीरज अपने दो साथियों के साथ नरेंद्र को अपने साथ लेकर जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने धीरज और उसकी पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। धीरज ने बताया कि उसने अपने दो साथियों अमनदीप और चांद को अपने साथ शामिल किया। वह लोग घूमने के बहाने नरेंद्र को अपने साथ ले गए और उसे शराब पिलाकर पानी में डुबोकर मार डाला।
मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि धीरज के नरेंद्र की पत्नी के साथ संबंध थे। पति की नौकरी कब्जाने और अपने प्रेमी संग रहने की खातिर पूनम ने अपने पति की हत्या करवा दी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।