अबैध शराब बंदी पर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार की किया जमकर विरोध

अबैध शराब
दिल्ली सरकार के नेतृत्व में राजधानी अबैध शराब विक्रेताओं से संलिप्त हो गई है। सरकार इस पर कार्रवाई क्यों नहीं करती है? दरअसल बीजेपी नेताओं के प्रदर्शन से अक्षरधाम, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, लक्ष्मी नगर, आजादपुर, पंजाबी बाग और नांगलोई समेत अन्य इलाको की सड़कों पर जाम के हालात बन गए है। दिखा जाए तो दिल्ली के मुख्य मार्गों पर बीजेपी नेताओं ने चक्का जाम कर दिया है। पुलिस लगातार ट्रैफिक को कम करने की कोशिश में लगी है। चक्का जाम की स्थिति से आम जनमानस पर गंभीर प्रभाव पड़ा रहा है। बाहर कामकाज करने वाले लोंगों में इसका असर बेहद दयनीय हो रहा है। आखिर दिल्ली सरकार इस पर ध्यान केंद्रित क्यों नहीं कर रही है। जानकारी के मुताबिक, अक्षरधाम मंदिर के पास सूबे की सरकार को विरोध कर रहे बीजेपी नेताओं का नेतृत्व दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता कर रहे है। आदेश गुप्ता ने मीडिया वार्ता में कहा कि दिल्ली सरकार अपनी नई आबकारी नीति के तहत शहर भर में अवैध रूप से शराब की दुकानें खोल रही है। रिहायशी और धार्मिक स्थलों के पास दुकानें खोली जा रही हैं। हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि नयी शराब नीति वापस नहीं ले ली जाती। इससे धार्मिक स्थलों पर ठेस पहुंचाई जा रही है। कानूनी दायरे में इसका विक्रय होना चाहिए जबकि आप के मुखिया ऐसा नहीं कर रहे है। एनएच24 में फंसे राहगीर ने कहा कि जाम के कारण आम लोगों को विकट परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कामकाज करने वाले लोगों को पहुंचने में विलंब हो रहा है। इस कारण उनकी रोजी रोटी पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। विरोध प्रदर्शन के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी के बारे में पूछे जाने पर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि यह एक सार्वजनिक आंदोलन है और आम आदमी पार्टी सरकार की नयी आबकारी नीति से छुटकारा पाने के लिए लोग इसे सहन करने के लिए तैयार हैं। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदर्शन व्यर्थ कर रहे है, इस कारतूत का नेतृत्व बीजेपी से जुड़ा है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी वाले नई आबकारी नीति से बौखलाए हुए हैं क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में 3500 करोड़ रुपये की चोरी रोक दी। अबैध शराब