Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बीजेपी नेताओं ने मनाया पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन, कार्यकर्ता भी रहे मौजूद

राजतिलक शर्मा। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुधनगर के कार्यकर्ताओं ने 11 मंडलों के 1073 बूथों पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 99 वां जन्मदिन सुशासन समरसता के रूप में मनाया। इस दौरान भाजपा जिला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रभारी प्रमोद गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने की। इस मौके पर जिला प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने कहा कि आज भारतीय राजनीति के शिखर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन और समरसता दिवस के रूप में देश मना रहा है। उनका जन्म 1924 में ग्वालियर ज़िले के एक गांव में हुआ था बचपन से बड़े मेधावी होनहार हाज़िर जवाबी थे। 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बने 1998 में प्रधानमंत्री बनकर पोखरण परमाणु विस्फोट कर भारत को परमाणु संपन्न देश बनाया। 1999 से 2004 तक देश के तीसरी वार प्रधानमंत्री रहे देश को आर्थिक और सैन्य रूप से आगे बढ़ाया। वहीं जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने बताया कि देश प्रखर वक्ता कवि अनुभवी राजनीतिज्ञ थे अटल जी। आज देश उनके बताये हुए मार्ग पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के सीए योगी के नेतृत्व में विकास कार्यों में आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश नागर, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी, सेवानंद शर्मा, इन्द्र नागर, गुरु देव भाटी, सत्यपाल शर्मा, दीपक भारद्वाज, रवि जिंदल, कर्मवीर आर्य, अमित पंडित, राहुल पंडित, पवन नागर, सुनील भाटी, मनोज प्रधान, अजीत मुखिया, रजनी तोमर, बीरेन्द्र भाटी ,कुमुद, अनीता, गौतम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version