काजल पाल। बुधवार की शाम कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने बी.जे.पी के सदस्य व कर्नाटका के अध्यक्ष अन्नामलाई को समर्थन देने के लिए बैठक की। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के सदस्य रणदीप सूरेजवाला ने बीजेपी को तंजा कसंते हुए कहा ,बीजेपी हमेशा से ही जनता को अपनी तरफ करने के लिए अभिनेताओं का सहारा लेती है। जिस पर पलटवार करते हुए अन्नामलाई ने ट्वीट कर कहा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तो अभिनेत्री को फूल देते हैं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने स्वरा भास्कर को गुलाब का फूल दिया था, जो कि एंटी भारत का समर्थन करती हैं। हालांकि चाहे बीजेपी पार्टी हो या कांग्रेस दोनों ही पाटिॅयां अभिनेताओं का सहारा लेती हैं।चाहे वो बीजेपी में शत्रुघ्न सिन्हा, निरहुआ हो ,रवि किशन हो या कांग्रेस पार्टी में स्वरा भास्कर हो या राज बब्बर हो ,दोनों ही पार्टियां अभिनेताओं का सहारा लेती हैं। अभिनेताओं के प्रति जनता के दिल में असीम प्रेम भाव होता है। जिसका फायदा राजनीतिक पार्टी अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयोग करती हैं।
भाजपा ले रही है, अभिनेताओं का सहारा -रणदीप सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला