Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भाजपा गौतमबुधनगर ने आयोजित की वीर बाल दिवस संगोष्ठी

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) भाजपा जिला गौतमबुद्धनगर ने शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश पर जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय तिलपता गोल चक्कर पर धर्म रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले हुए बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी को याद करते हुए ‘वीर बाल दिवस’ में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि  भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा प्रभारी डॉक्टर अभिषेक टंडन रहे। संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज ने किया संगोष्ठी। कार्यक्रम डॉक्टर अभिषेक टंडन ने साहिबजादों को याद करते हुए बताया कि गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की शहादत के उपलक्ष्य पर पूरे देश में वीर बाल दिवस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2022 से 21 दिसम्बर एक सप्ताह तक पूरे देश में बाल दिवस के रूप मनाया जा रहा है। मुगल सम्राट औरंगजेब की सेना से लड़ते हुए पूरा परिवार बलिदान हुआ। गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों की याद में इस दिवस को मनाया जाता है। ज़ोरावर सिंह, व फतेह सिंह को मुगलों ने दीवारों में जिंदा चुनवा दिया पर उन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया मुगलों को अपनी ताकत का लोहा मनवाया। लेकिन सिर नहीं झुकाया। वही जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने बताया कि जब हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस का कार्यक्रम जमीनी स्तर पर करवा कर राष्ट्रभक्ति ,धर्म रक्षा की भावना को जगाने का प्रयास किया है गुरु गोविंद सिंह के भाईयों को आरे से चीर दिया ,जलते तेल में तल दिया और पूरे परिवार ने बलिदान दिया। उनका कर्ज हम कभी नहीं चुका सकते हैं और हम सभी कार्यकर्ता मंडल स्तर पर संगोष्ठी, प्रभातफेरी, और गुरुद्वारों में जाकर शबद कीर्तन कर इस कार्यक्रम को कर रहे है और याद करते हुए साहिबजादों को श्रद्धांजलि दे रहे है। इस कार्यक्रम में अनेक लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version