Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

यूपी में भाजपा ने किए 58 उम्मीदवार घोषित, जानिए अन्य पार्टी कब तक तय करेगी प्रत्याशी

यूपी में भाजपा ने उतारे उम्मीदवार

यूपी में भाजपा ने उतारे उम्मीदवार

 विधानसभा चुनाव के लिए गठित प्रदेश चुनाव समिति के सामने सोमवार को पहले चरण के 58 सीटों के दावेदारों के नाम रख दिए गए। तय हुआ है कि मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ इन पैनलों में शामिल नामों पर चर्चा कर 15-16 जनवरी तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही चुनाव समिति ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ ही अभियान को गति किस तरह दी जाए। यूपी में भाजपा

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी हो जाएगी। उसके साथ ही प्रत्याशियों का नामांकन शुरू होना है। इसे देखते हुए भाजपा ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी क्रम में पार्टी मुख्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई। चूंकि पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान होना है, इसलिए सबसे पहले इन्हीं सीटों के लिए कवायद शुरू की गई है।

संगठन के पास संबंधित क्षेत्र और जिलों से आए 58 विधानसभा सीटों के दावेदारों के पैनल की सूची मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सि‍ंह और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सि‍ंह के सामने रखी गई। यह सूची लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल दिल्ली पहुंच रहे हैं। वहां राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ इन नामों पर चर्चा करने के संसदीय बोर्ड को सूची भेजी जाएगी। बैठक में शामिल पदाधकारियों ने भी यही मत रखा कि चूंकि 14 से नामांकन शुरू होने हैं, इसलिए पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची 15-16 जनवरी तक घोषित हो जाने चाहिए। यूपी में भाजपा

इसके अलावा इस बात पर विचार-विमर्श किया गया कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए चुनाव अभियान को तेज किया जाए। डिजिटल प्लेटफार्म का प्रयोग कर अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क बनाया जाए। इसके लिए समिति के सदस्यों ने व्हाट्सएप ग्रुप बढ़ाने सहित कई सुझाव दिए। वहीं, मुख्यमंत्री का जोर इस बात पर था कि जनसंपर्क अभियान और डिजिटल माध्यमों से केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं। यूपी में भाजपा

Exit mobile version