बीजेपी ने“विशेष-समूह संपर्क” के द्वारा किया संवाद

Rajtilak Sharma
(ग्रेटर नोएडा) भाजपा कार्यालय गौतमबुद्धनगर में एन.जी.ओ प्रकोष्ठ द्वारा “विशेष-समूह संपर्क” के अंतर्गत जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी की अध्यक्षता में एनजीओ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीक्षा गंगवार (भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा) ने कहा कि अबकी बार 400 पार एक बार फिर मोदी सरकार बने उसके लिये महिलाओं की विशेष जिम्मेदारी है। पीएम मोदी ने महिलाओं के नाम से अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं जिनका लाभ हर वर्ग की महिलाओं को मिल रहा है। वहीं इस मौके पर जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने आगे कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में 33% के लिए नारी शक्ति अधिनियम के तहत कोटा देने का ऐतिहासिक काम और मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से छुटकारा देने का बड़ा कार्य किया है। हम सबको मिलकर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को दस लाख वोटों से जीताना है उसके लिये बहने घर घर जाकर प्रचार करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित, लोकसभा प्रभारी विजया बहन और महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रजनी तोमर की गरिमामयी उपस्थिति रही l एनजीओ के विषय में मार्गदर्शन हेतु डॉ. अविनाश त्रिपाठी बतौर वक्ता उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में अपने लोकप्रिय लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए अपील की। इस मौके पर बीजेपी के अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।