बीजेपी ने जिले के सभी मंडल बूथों पर मनाया गुरू पुर्णिमा का पर्व

गुरू
भाजपा ज़िला गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने दादरी सूरजपुर बादलपुर जारचा ग्रेटर नॉएडा दादरी देहात दनकौर, ज़ेवर, रबपुरा, कासना, बिसरख, मंडल के सभी बूथों तक गुरूपूर्णिमा पर्व पर साधु संतओं मन्दिर महंतो को गुरूपूर्णिमा पर उनके यहाँ पहुँचकर उनको फूल मालाओं और अंगवस्त्र उढाकर सम्मानित करने का काम किया। जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने बताया क़ि आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर भाजपा पूरे जनपद में साधु सन्त गुरुओं का सम्मान कर रही है गुरुओं का हम सभी को सम्मान करना चाहिए गुरुओं की शिक्षा से हमें काम कर्तव्य बोध के साथ आगे बढ़ने का ज्ञान मिलता है इस अवसर पर जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र कोरी जिला उपाध्यक्ष देवा भाटी, सेवानंद शर्मा, सतेंद्र नागर, राहुल पंडित, पवन रावल, पवन नागर, गजेंद्र मावी, सुनील भाटी मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सचिन शर्मा, ज़िला मंत्री सत्यपाल शर्मा, गुरुदेव भाटी, अमित शर्मा, रिंकु भाटी, महेश शर्मा, सोमेष गुप्ता, संजय भाटी, प्रेम प्रधान, जगदीप नागर, अशोक शर्मा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुओं का सम्मान किया। आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर भाजपा पूरे जनपद में साधु सन्त गुरुओं का सम्मान कर रही है गुरुओं का हम सभी को सम्मान करना चाहिए