Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बीजेपी ने जिला कार्यालय पर मनाया स्थापना दिवस

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) भारतीय जनता पार्टी के 45 वें स्थापना दिवस को लेकर बीजेपी जिला कार्यालय गौतमबुद्धनगर नियर तिलपता गोल चक्कर पर प्रदेश के लोक निर्माण कैबिनेट मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना छह अप्रैल 1980 से लेकर अब तक की ऐतिहासिक सफल यात्रा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का राष्ट्रवादी गौरवशाली इतिहास की झलकियां इस प्रदर्शनी के द्वारा पूरे देश में भाजपा जिला कार्यालयों पर प्रदर्शित की जा रही है इनमें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय एकात्मवाद  दर्शन गाथा, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार द्वारा पोखरण परमाणु विस्फोट कर दुनिया में देश का गौरव, व कारगिल युद्ध का विजय की चित्रावली पीएम मोदी के कार्यकाल में मजबूत सशक्त व आत्मनिर्भर भारत के साथ ऐतिहासिक राम मंदिर अनुच्छेद 370, सीएए, तीन तलाक़ और महाकुंभ का सफल आयोजन प्रमुख रूप से प्रदर्शनी में दिखा गया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने भी अपने विचरा रखे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, धर्मेन्द्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष पवन रावल, जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सांसद प्रतिनिधि  बलराज भाटी, जिला मंत्री सत्यपाल शर्मा, गुरुदेव भाटी, इंदर नागर, वीरेन्द्र भाटी, युवा मोर्चा अध्यक्ष  राज नागर, अरुण प्रधान, रवि जिंदल, कपिल गुर्ज़र, विजय रावल, अर्पित तिवारी, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।  

Exit mobile version