Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सेंसेक्स में 1200 अंको की बड़ी गिरावट

खुशी गुप्ता। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार खुलने के साथ ही धड़ाम हो गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसक्स जहां 1200 अंक टूटकर खुला, वहीम नेशनल एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 16000 के स्तर के नीचे कारोबार शुरू किया। पिलहाल सेंसेक्स 1607 अंक पिसलकर 52696 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। र निफ्टी 473 अंको की गिरावट के साथ 15728 के स्तर पर आगया है।सोमवार को आई गिरावट के कारण एक झटके में निवेशकों के छह लाक डूब गए। इससे पहले बीते सप्ताह के आखिर कारोबार दिन को शेयर बाजारगिरावट के सात खुलकर अंत में जोरदार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था। बीएई का सेंसेक्स 1017 अंक फिसलकर की कमी के साथ 16202 के स्तर पर बंद हुआ था।क्यों लुढ़के सेंसेक्स-निफ्टी?फैड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखी गई। इसका असर घरेलु बाजार में देखने को मिला। ग्लोबल मार्केट का असर डोमेस्टिक मार्केट पर पड़ा। हफिते के आखिरी कारोबार दिन अमेरीकी बाजैर डाउ जोंस 1000 अंक से ज्यादा और नौस्डैक 3.94 फीसदी टूटकर बंद हुआ था। यूरोपीय बाजार में भी कमजोरी रही।जैक्सन होल में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा की महंगी को काबू में लाने के लिए पूरी ताकत से प्रहार करेंगे। महंगाई दर को 2 फीदी तक लाने के लिए पॉलिसी में बदलाव किया जाएगा। प्राइस स्टेबिलिटी नहीं लाए, तो अर्थव्यवस्था के परिणाम गंभीर होंगे। पिचले कारोबारी सत्र में S&P 500 में 3.37 फीसदी की गिरावट आई, FTSE 100 में 0.70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, DAX 1.88 फीसदी और CAC 1.68 फीसदी लुढ़का।बाजार धड़ाम गोने के 5 कारण-1- कच्चे तेल के दाम फिर से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे2- वैश्र्विक बाजारों में बड़ी बिकवाली से माहौल बिगड़ा3- आईटी इंडाक्स धड़ाम होने से बाजार में बढ़ी गिरावट4- महंगाई के आकड़ो ने बाजार को निरास किया5- चीन का जीडीपी लुढ़का भी असर बाजार पर।

Exit mobile version