Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

नीट यूजी काउंसलिंग पर आज बड़ी घोषणा

काउंसलिंग

काउंसलिंग


मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि कमेटी द्वारा जारी निर्देष की संपूर्ण जानकारी अधिकारिक बेवसाइट mcc.nic.in पर क्लिक करने के बाद हासिल कर सकते है। नोटिस के मुताबिक, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2021 के नतीजों के आधार पर देश भर में केंद्रीय चिकित्सा संस्थानों और राज्यों के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में यूजी कोर्सेस में ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग चार चरणों में आयोजित की जाएगी। वहीं, एमसीसी के नोटिस में स्पष्ट किया गया कि इसी प्रकार पीजी कोर्सेस के लिए भी एमसीसी द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया चार फेज में आयोजित की जाएगी। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के मुताबिक, ऑल इंडिया कोटे की 15 फीसदी सीटों और पीजी की 50 फीसदी सीटों के लिए बदलाव किया जाना है। बता दें कि चार चरणों की काउंसलिंग AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मॉप-अप राउंड और AIQ स्ट्रे वेकेंसी राउंड की होगी, जो कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार आयोजित की जानी है।
दरअसल नीट यूजी काउंसलिंग की तारीख का अभी फिलहाल अधिकारिक नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। हाल ही में जारी सूचना में काउंसलिंग के विभाजन से जुड़ी जानकारी साझा की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही तारीख का ऐलान किया जा सकता है। ऐसे में उम्मीदवार नीट काउंसलिंग 2021 शेड्यूल के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें। उम्मीदवारों ने लंबा इंतजार करते हुए विरोध भी जारी किया था। जिसके बाद अधिकारिक संभावता उम्मीदवारों के सामने पेश की गई है। फिलहाल देखना होगी कि आखिर कब तक इंतजार समाप्त होगा। तारीख के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है। एआईक्यू में ईडब्ल्यूएस, ओबीसी आरक्षण के साथ कुछ मुद्दों के कारण, सुप्रीम कोर्ट ने एनईईटी पीजी काउंसलिंग पर रोक लगा दी और इसलिए, यूजी काउंसलिंग में भी देरी की उम्मीद थी।

Exit mobile version