Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

भारतीय किसान यूनियन (आ) ने सहायक श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौपा

Rajtilak Sharma। उपश्रम आयुक्त लोहिया नगर में ग्रामीण क्षेत्र में श्रम आयुक्त द्वारा लेवर सेंस के नाम पर गरीब मजदूरों के मकानों पर लेबर सेंस लगाकर पेनल्टी व ब्याज लगाकर अमीनो द्वारा नोटिस भेजने को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अ) राजनीतिक के वरिष्ठ नेता मास्टर मनोज नागर के नेतृत्व में उप श्रम आयुक्त लोहिया नगर में ग्रामीण क्षेत्र में श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौपा। सहायक श्रम आयुक्त आरपी तिवारी और उप सहायक श्रम आयुक्त वीरेंद्र सिंह को ज्ञापन देने के बाद मनोज नागर ने कहा कि ग्रामीण जनता व फ्रीहोल्ड गरीब लोगों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है। श्रम कार्यालय द्वारा गरीब मजदूरों किसानों का कार्यालय के बाबुओं द्वारा शोषण किया जा रहा है उन पर फर्जी तरीके से पेनल्टी और ब्याज लगाया जा रहा है बिना मानक के लेवर सेंस लगाया जा रहा है। कार्यालय के कुछ कर्मचारी जो अवैध रूप से रखे गए हैं वे लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं। नागर ने आगे कहा कि अगर एक सप्ताह में इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन श्रम आयुक्त के खिलाफ किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान सुशील नागर, बॉबी त्यागी, एडवोकेट दीपक शर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, प्रदेश सचिव मीडिया प्रभारी एडवोकेट मनोज शर्मा, नरेंद्र नागर, डॉ श्याम सुंदर त्यागी, मुकेश त्यागी ,जिला उपाध्यक्ष धीरज सोनी, प्रवीण कुमार, जसवंत, जागी शैलेश यादव सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Exit mobile version