87 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए ‘भारत कुमार’, पीएम मोदी, राजनाथ, गडकरी ने दी श्रद्धांजलि

प्रफुल्ल शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) प्रसिद्ध अभिनेता और कलाकार मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर मनोज कुमार ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “महान अभिनेता और फिल्मकार श्री मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुख हुआ। वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें खास तौर पर उनकी देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता है, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था। मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”

इसी सूची में आगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मनोज कुमार को याद करते हुए ट्वीट किया, “श्री मनोज कुमार जी एक बहुमुखी अभिनेता थे, जिन्हें हमेशा देशभक्ति से भरपूर फिल्में बनाने के लिए याद किया जाएगा। ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी फिल्मों में उनके अविस्मरणीय अभिनय ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें पीढ़ियों तक लोगों का प्रिय बनाया है। उनकी सिनेमा विरासत उनके कामों के जरिए जीवित रहेगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएँ।”

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “महान अभिनेता मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुख हुआ, जिन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से जाना जाता था। ‘उपकार’ और ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से उनके कालातीत योगदान ने भारतीय सिनेमा और पीढ़ियों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना। उनकी विरासत अमर रहेगी। ओम शांति।”

अभिनेता मनोज कुमार का अंतिम संस्कार कल, यानी 5 अप्रैल को किया जाएगा, जिसकी जानकारी उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने दी है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे