Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

यूपी और बिहार एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में बेगूसराय का गैंगस्टर ढ़ेर, दो साथी फरार

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) नोएडा एसटीएफ, बिहार एसटीएफ और मुजफ्फरनगर की रतनपुरी पुलिस ने बुधवार देर रात बिहार के 2 लाख के इनामी बदमाश निलेश राय को मुठभेड़ में मार गिराया है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए निलेश के दो साथी भागने में सफल रहे। मुठभेड़ रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव इंचौड़ा के जंगलों में हुई। पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस सहित बाइक बरामद की है। घटना तो बुधवार देर रात उस समय अंजाम दिया गया जब यूपी एसटीएफ और बिहार पुलिस रतनपुरी चौकी पर अपराधियों के बारे में जानकारी जुटा रही थी।

इसी दौरान बाइक सवार तीन लोगों को पुलिस ने रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और जंगल की तरफ भागने लगे।

पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी जिसे बुढ़ाना सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

मुजफ्फरनगर के देहात एसपी आदित्य बंसल का कहना है कि मृतक की पहचान बिहार के बेगूसराय के रहने वाले बदमाश निलेश के रूप में हुई है। उस पर दो लाख से अधिक का इनाम घोषित था। निलेश पर हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती सहित 16 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। भागे हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रखा है।

Exit mobile version