Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

गुजरात के तट से टकराया बीपरजॉय, अलर्ट जारी

लवी फंसवाल। महातूफान की पड़ जाए जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे गुजरात में हाई अलर्ट किया जा रहा है। चक्रवात के कारण तटीय इलाकों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। चक्रवाती तूफान के गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र मैं ज्यादा हानि पहुंचाने के आसार हैं। चक्रवाती तूफान भी पड़ जाएगा कच्छ में लैंडफौल शुरू हो गया है। इस दौरान लगभग 115 से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

आपको बता दें कि, चक्रवाती तूफान बीपरजॉय गुजरात के तट से टकरा रहा है। जिसके चलते वहां भारी बारिश, और पेड़ गिर रहे हैं। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कच्छ में लैंडफॉल शुरू हो गया है। इस दौरान 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है। इसके चलते तट पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। चक्रवाती तूफान के चलते 7 राज्यों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। गुजरात में एनडीआरएफ की 17 टीमें, और एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं। इसी के साथ नौसेना के चार जहाज अभी स्टैंडबाय मी रखे हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों में महातूफान का असर है। कहां जा रहा है, कि तूफान मध्यरात्रि तक रहेगा इसके बाद कमजोर होकर राजस्थान की ओर मुड़ जाएगा। हालांकि इससे पहले कच्छ, जामनगर और द्वारका में तेज हवाओं के चलते इलेक्ट्रिक पोल्स और पेड़ों के गिरने की तस्वीरें सामने आ रही है। इन इलाकों की बिजली भी काट दी गई है। महा तूफान की चपेट में आने वाले 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) हैं।

Exit mobile version