Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

बाड़मेर का तापमान 48 डिग्री तक पहुंचा, पहाड़ी इलाकों में भी लोग गर्मी से परेशान

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) देश में इस समय मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। कहीं भीषण गर्मी तो कहीं भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। जहां एक तरफ उत्तर भारत में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है और कहा है कि बहुत जरूरी होने पर ही लोग काम के लिए बाहर निकले क्योंकि अगले पांच दिन तक सूरज की तपिश में कोई कमी नहीं आएगी। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारत में स्थित केरल में मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के नौ जिलों में ऑरेंज और दो जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। इसके अलावा कोयंबटूर, कन्याकुमारी और शिवगंगा जिले में 14 डिग्री तक बारिश दर्ज की है।

इसी के साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर भारत के दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के अधिकतर इलाके में 47 डिग्री से भी अधिक तापमान रहने की संभावना है।

पहाड़ी राज्यों में भी गर्मी की तपिश

ऐसा नहीं है कि गर्मी के कारण उत्तर भारत के लोग ही परेशान हैं। पहाड़ी क्षेत्र के भी सूरज की तपिश ने अपने आगोश में ले लिया है।  जम्मू संभाग में पिछले सात दिनों से पारा 40 डिग्री तक पहुंच रहा है। हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी और बारिश कम होने की वजह से जल स्रोत सूख रहे हैं जिस कारण लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। कहने का मतलब है कि जल संसाधनों में  75 प्रतिशत की कमी हो गई है।  

राजस्थान का गर्मी से बुरा हाल

मई महीने में राजस्थान का गर्मी से बुरा हाल है। बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक भारतीय सेना का जवान दिखा रहा है कि कैसे रेत में पापड़ उसने भून लिया। यह विडियो राजस्थान के जैसलमेर इलाके का बताया जा रहा था। वहीं बाड़मेर का तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया है। जोकि देश में सर्वाधिक तापमान है।

Exit mobile version