Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आज शाम से भागवत कथा सुनाएंगे बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, ग्रेटर नोएडा में लाखों भक्तों के पहुंचने की संभावना

राजतिलक शर्मा। (ग्रेटर नोएडा)बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार आज से 4 बजे ग्रेटर नोएडा में लग जाएगा। जहां भागवत कथा का आयोजन होगा और दरबार लगेगा। ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो स्टेशन के पास श्रीमद् भागवत कथा आज से यानी सावन के पहले सोमवार से शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। एक सप्ताह यानी 10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक चलने वाली भागवत कथा में लाखों भक्तों के ग्रेटर नोएडा पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। वहीं 12 जुलाई को यहां पर खास दरबार लगाया जाएगा, जिसमें और अधिक संख्या में लोग पहुंचने की आशंका है। वहीं 14 जुलाई को सनातन धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। अगर बात करें पुलिस प्रशासन की तो लगभग 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और व्यवस्था बिल्कुल चाक-चौबंद है। कल यानी रविवार को कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुईं। जानकारी के अनुसार, 10 जुलाई को शाम 4 बजे पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भक्तों को कथा सुनाएंगे। ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में 200 बीघे में बाबा बागेश्वर धाम की कथा के लिए भव्य पंडाल सज गया है। रविवार को ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में माता वैष्णो मंदिर से पंडाल तक कलश यात्रा निकली। यात्रा में हजारों की तादाद में महिलाओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा में शामिल होने के लिए महिलाएं 24 घंटे पहले ही पंडाल में आ चुकी थी। बता दें कि कल रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं अपने आप रोक नहीं पाए। कलश यात्रा के दौरान ग्रेटर नोएडा जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा, जहां महिलाओं की पोशाक से सड़क पीले रंग में रंगी दिखाई देने लगी थी।

Exit mobile version