Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

हीरक जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- CBI बना रही है, अपनी अच्छी पहचान

हीरक जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- CBI बना रहा अच्छी पहचान

हीरक जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- CBI बना रहा अच्छी पहचान

Lavi Fanshwal। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एक समारोह में  पिछले 60 सालों से हो रहे सीबीआई के कार्यों की बहुत तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने बहुआयामी और बहू अनुशासनात्मक के तौर पर अपना नया मुकाम पाया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) हीरक जयंती समारोह का शुभारंभ किया। जिसमें नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजकल सीबीआई का काम बहुत बढ़ गया है। आजकल शहरों से जंगल तक कोई भी घटना घटती है तो सीबीआई हर जगह जांच करती है। इस दौरान पीएम मोदी ने हीरक जयंती समारोह में सीबीआई के लिए डाक टिकट और स्मृति का सिक्का भी चालू किया। साथ ही उन्होंने सीबीआई का एक टि्वटर अकाउंट भी लॉन्च किया।  इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलांग, पुणे और नागपुर में सीबीआई के बने नए कार्यालयों का उद्धघाटन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीआई की बहुत तारीफ की और कहा कि आजकल बढ़ते भ्रष्टाचार के जमाने को खत्म करने में सीबीआई का बहुत हाथ है। उन्होंने साथ ही कहा कि ‘देश के प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी’ के रूप में 60 साल का सफर सीबीआई ने सफलतापूर्ण पूरा किया। जिसने उन्होंने कोर्ट में जारी सीबीआई के कार्यों को भी दर्शाया। उन्होंने कहा सीबीआई ने बहुआयामी और बहू अनुशासनात्मक के तौर पर अपना नया मुकाम पाया है। आज के दौर में सीबीआई का कार्य बहुत बढ़ गया है, क्योंकि जब भी कोई क्राइम होता है। शहर से लेकर जंगल तक अधिक जांचे सीबीआई ही करता है। पिछले 6 दशक से सीबीआई ने बहुत कार्य किया है। जिसके कारण भ्रष्टाचार भी कम हो रहा है। इस तरह प्रधानमंत्री ने आगे बताते हुए हीरक जयंती समारोह में सीबीआई के कार्यों की पहचान बताई तथा आगे भी कर्तव्यनिष्ठ बने रहने को कहा।

Exit mobile version