Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

पुंछ में पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने सेना के वाहन को बनाया निशाना, पांच जवान शहीद

लवी फंसवाल। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने घात लगाकर सैन्य वाहन पर हमला कर दिया। विस्फोट में पांच जवान शहीद हो गए। आतंकवादियों ने यह हमला घात लगाकर किया। अचानक हुए इस हमले में सेना की गाड़ी जलकर राख हो गई इसकी के साथ ही पांच जवान शहीद हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और सेना ने वाहन की आग को काबू में कर लिया है। आपको बता दें कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने घात लगाकर सैन्य वाहन पर विस्फोट कर दिया। जिसमें पांच जवान शहीद हो गए। पुलिस अधिकारी व सैन्य दल ने मौके पर पहुंचकर वाहन की आग बुझाई। घने जंगल के भाटादूडियां में सैन्य वाहन में आग लगने के बाद आसपास भी आग लग गई थी । जिसमें प्राथमिकता तौर पर आसमानी बिजली के कारण आग लगने की बात सामने आई थी। लेकिन अब सैन्य अधिकारियों ने आतंकी हमला होने की बात कही। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि जिस इलाके में यह हादसा घटित हुआ है। वहां पिछले साल भी आतंकियों और सैन्य कर्मियों के बीच कई दिनों तक मुठभेड़ चली थी। वही पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ और राजौरी जिले की सीमा पर भाटादूडियां इलाके में यह हादसा गुरुवार को लगभग 3 बजे हुआ। इस हादसे के घटित होने का एक वीडियो भी सामने आया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पूंछ- जम्मू नेशनल हाईवे पर सैन्य वाहन में कुछ समान ले जाया जा रहा था। जिसमें जवान भी सवार थे। इसी बीच घने जंगल में आतंकियों ने घात लगाकर अचानक हमला कर दिया। जिससे वाहन में आग भड़क गई। इससे उसमें सवार जवान बुरी तरह से झुलस गए। इस हादसे में 5 जवान शहीद हुए हैं, जबकि जबकि एक घायल हैं उनका अस्पताल में इलाज जारी है। इस भीषण हादसे में भारतीय सेना के हवलदार मनदीप सिंह, लायंस देवाशीष बसवाल, लायंस एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह शहीद हो गए हैं। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है। इसे पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का समर्थित संगठन बताया जा रहा है।

Exit mobile version